ये है दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री ड्रोन?
1 .बोइंग एमक्यू-28 घोस्ट बैट: ऑस्ट्रेलिया द्वारा विकसित किया गया बोइंग एमक्यू-28 घोस्ट बैट दुनिया का सबसे शक्तिशाली मिलिट्री ड्रोन हैं। इस ड्रोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी रेंज 2,000 समुद्री मील से अधिक है।
2 .एमक्यू-9 रीपर: अमेरिका द्वारा विकसित किया गया जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9 रीपर एक शक्तिशाली ड्रोन हैं। बता दें की इस ड्रोन की तकनीक इसे ताकतवर बनाता हैं। भारत ने हाल में ही अमेरिका से एमक्यू-9 रीपर ड्रोन खरीदने का सौदा किया है।
3 .चेंगदू जीजे-2 या विंग लूंग II: चीन द्वारा विकसित किया गया जीजे-2 या विंग लूंग II एक शक्तिशाली मिलिट्री ड्रोन हैं। बता दें की इस ड्रोन को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और मिस्र जैसे कई देशों ने चीन से खरीदा है।
4 .बीएई सिस्टम्स तारानिस या डसॉल्ट न्यूरॉन: बता दें की ब्रिटिश डिफेंस कंपनी बीएई सिस्टम्स ने फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के नेतृत्व इस ड्रोन को बनाया हैं। यह दुनिया का सबसे शक्तिसाली और स्टील्थ तकनीक से लैस ड्रोन हैं।
5 .क्रैटोस XQ-58A वाल्कीरी: अमेरिका का द्वारा विकसित किया गया क्रैटोस XQ-58 वाल्कीरी एक एक्सपेरिमेंटल ड्रोन है। इसे अमेरिकी वायु सेना की रिसर्च लेबोरेटरी ने विकसित किया है। यह ड्रोन आर्टिशिफियल इंटेलीजेंस से लैस है।
0 comments:
Post a Comment