बच्चे न देख पाएं पोर्न, इसलिए फोन में करें ये सेटिंग

नई दिल्ली: आज के समय में इंटरनेट पर पोर्न सामग्री या उससे संबंधित एडल्ट एड आसानी से मिल जाता हैं। बच्चों को इससे दूर रखने के लिए गूगल के द्वारा कई तरह की सेटिंग बनाई गई हैं। जिस सेटिंग को ऑन कर आप अपने बच्चों को पोर्न देखने से बचा सकते हैं। 

दरअसल आजकल बहुत से छोटे-छोटे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं। लेकिन ऐसे में मां-बाप को डर होता है की बच्चे कोई ऐसा कंटेंट न देख रहे हों जो कि उनके लिए सही नहीं है। ऐसे में आप मोबाइल में सेटिंग कर बच्चों को एडल्ट कॉन्टेंट देखने से बचा सकते हैं। 

बच्चे न देख पाएं पोर्न, इसलिए फोन में करें ये सेटिंग?

पहला तरीका : बच्चे को पोर्न देखने से बचाने के लिए आप Google Chrome को ओपन करें और फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करें। इसके बाद Setting को सेलेक्ट करें। फिर Advanced सेक्शन में जाकर Privacy पर जाएं और यहां से Safe Browsing को ऑन कर दें।

दूसरा तरीका : आप Google Play में जाए और मौजूद Settings पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Parental controls’ के ऑप्शन में जा कर आपको PIN सेट करना हैं। पिन सेट करके मां-बाप पेरेन्टल कंट्रोल सेटिंग चेंज कर सकते हैं। याद रखें की ये PIN आप अपने बच्चे को न बताएं।

0 comments:

Post a Comment