हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस के शोधकर्ताओं द्वारा हर दिन कई तरह के रिसर्च होते रहते हैं ताकि लोगों लोगों की जिंदगी को आसान बनाया जा सकें। पिछले वर्ष आयुष मंत्रालय की संस्था 'सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस' द्वारा भांग की मदद से कैंसर उपचार की दवा तैयार करने का दावा किया था। सरकार ने इसे मंजूरी दे दी हैं।
सी.सी.आर.ए.एस के महासचिव डॉ. केएस धीमान ने बताया था कि भांग से तैयार दवा को मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आजमाया गया हैं। जो पूरी तरह से सफल रहा हैं।
उन्होंने बताया था कि इसका उपयोग कैंसर के उन मरीजों पर किया जाता है जिनको कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी दी गई हो। असल में थेरेपी के बाद मरीज को असहनीय दर्द, नींद नहीं आना, भूख नहीं लगना, डायरिया और एंजायटी की समस्या रहती है। इन परिस्थितियों में यह दवा कारगर है। भांग से तैयार इस दवा को चेक करने के लिए इसका एक अध्ययन चूहों पर किया गया, जिससे पता चला कि भांग की सहायता से कैंसर की बीमारी का उपचार में भी किया जा सकता है।
आपको बता दें की इस पौधे से तैयार दवा कैंसर की मरीजों को भूख बढ़ने, चिड़चिड़ापन कम करने, उल्टी जैसी परेशानियों से निजात दिलाने के साथ-साथ कैंसर मरीजों के मूड को भी बेहतर बनाने में मदद करेगी। भांग से बनी दवा का इस्तेमाल कई अन्य मानसिक बीमारियों को दूर करने में किया जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना हैं की कैंसर, मिर्गी और स्किल सेल रोग का उपचार के लिए भांग से तैयार दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment