न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण (corona infection) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्वभर में लगभग 6,64000 लोग जबकि भारत में 900 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. देशव्यापी लॉकडाउन और डर के इस माहौल में कई बिजनेस घराने मदद को आगे आए हैं. इनमें टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) काफी आगे हैं.
रतन टाटा ने 28 मार्च को एक ट्वीट के जरिए अहम घोषणा की. COVID 19 को इंसानी नस्ल के सामने आई कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक बताते हुए इन्होंने कहा कि टाटा ट्र्स्ट्स और टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज इस मुश्किल वक्त में मदद करेंगे. इसके लिए टाटा ट्र्स्ट्स के फंड से 500 करोड़ की रकम दी जाएगी. ये राशि किन कामों में खर्च जाए- इसका जिक्र भी किया गया है.
ट्रस्ट की तरफ से आने वाली ये रकम कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को उपकरण मुहैया कराने और कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च की जाएगी. टाटा ट्रस्ट के बाद टाटा सन्स ने 1000 करोड़ रुपयों की मदद का एलान किया. यानी रतन टाटा ग्रुप की तरफ से कुल 1500 करोड़ रुपयों की मदद की जा रही है. इस राशि का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किट बनाने और संक्रमितों को इलाज दिलवाने के लिए होगा. साथ ही इसके जरिए हेल्थ वर्कर्स और आम लोगों को खुद को कोरोना से बचाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
0 comments:
Post a Comment