हेल्थ डेस्क: भारत में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी हैं। भारत में कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जो एक चिंता का विषय हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कोरोना वायरस के लक्षण और बचने के उपाय के बारे में ताकि लोग खुद का ख्याल रख सकें और इस खतरनाक वायरस से बच सकें। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
कोरोना वायरस के लक्षण: कोरोना वायरस के लक्षण शुरूआत में सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं। इसमें बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और गले में खरास जैसी परेशानियां होने लगती हैं। इससे इंसान की सेहत ख़राब हो जाती हैं इस वायरस में आपको लगातार खांसी आती रहती है. इसके अलावा संक्रमण गंभीर स्तर पर होने पर निमोनिया होने लगती हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय: कोरोना वायरस से निपटने के लिए फिलहाल दुनिया में कोई भी टीका या दवा मौजूद नहीं हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इन बातों पर ध्यान देंगे तो इस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। आप लगातार साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं। बुखार, जुकाम आदि जैसे रोगों से भी संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी अवश्य बना कर रखें। फ्लू होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और जांच कराएं।

0 comments:
Post a Comment