वैज्ञानिकों की चेतावनी, Covid-19 बन सकता है मौसमी बीमारी

न्यूज डेस्क: दुनिया में Covid-19 के खात्मे को लेकर प्रतिदिन कई तरह के रिसर्च हो रहे हैं। शोध के मुताबिक़, अगर कोरोना से लड़ने के लिए कारगर दवाएं या वैक्सीन न बनाई गयी तो ये वायरस मौसमी बिमारी में बदल सकता है।
दुनिया के कई देश कोरोना के प्रकोप से परेशान है। एक व्यक्ति से दूसरे तक बड़ी सरलता से फैलने वाले इस वायरस से अब तक कई देशों में कुल हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि अभी तक इस बिमारी को लेकर कोई प्रभावी इलाज सामने नहीं आया है। ऐसे में अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना पर किये गए शोध पर आई एक रिपोर्ट

अगले मौसम में कोरोना की वापसी संभव। 
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने कोरोना को लेकर एक शोध किया। जिसके बाद कहा गया कि प्रबल संभावना है कि अगले मौसम में कोरोना की वापसी हो सकती है। वैज्ञानिकों ने सलाह दी कि जल्द से जल्द वायरस का टीका और प्रभावी इलाज ढूढ़ना बेहद जरुरी है।

मौसम के आधार पर कोरोना होता है विकराल:
लगातार ये कहा जा रहा है कि गर्मी बढ़ने पर कोरोना खत्म हो सकता है। हालाँकि इस बात की पुष्टि तो नहीं की जा सकती कि गर्मी में कोरोना की क्या स्थिति होगी, लेकिन ठंड के मौसम में कोरोना के ज्यादा सक्रिय और असरदार होने की संभावना होती है। इसकी वजह भी है।

ये है वजहः
दरअसल, ठंड के मौसम में सांसों से निकले ड्रॉपलट्स ज्यादा देर तक हवा में रह सकते हैं और साथ ही ठंड में इंसान की प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है। इसी थ्योरी के आधार पर कहा गया कि गरम सतहों पर ये वायरस जल्दी ही खत्म हो जाते हैं क्योंकि उनके ऊपर की फैट की सुरक्षा सतह जल्दी ही सूख जाती है।

बढ़ेंगी मुश्किलें:
जिस तरह के दावे वैज्ञानिक कर रहे हैं, उससे चिंता बढ़ सकती है। क्योंकी भले ही अभी लॉकडाउन के जरिये वायरस को बढ़ने और फैलने से रोक सकते हैं लेकिन दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां अब सर्दी का मौसम आने वाला है। ऐसे में अगर वहां वायरस फैलेगा तो अन्य देशों पर भी उसका असर पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment