न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना फ़ैल चूका हैं। इस फैलाव को रोकने के लिए सीएम योगी अपने अधिकारियों के साथ बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। ताकि इस बढ़ती समस्या पर काबू पाया जा सके तथा लोगों को कोरोना संकट से मुक्ति मिल सके।
इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं यहां कोरोना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। जिससे सभी जिलों में लागू कर दिया गया हैं। लोगों को इस ऐलान के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए ताकि लोग इस ऐलान का पालन कर सकें। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
1 .यूपी के सभी जिलों में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पहले की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा।
2 .यूपी के सभी जिलों से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया हैं।
3 .यूपी में अन्तरार्ष्ट्रीय हवाई सेवा, मेट्रो रेल के अलावा सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम और अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी।
4 .मास्क ना लगाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। साथ ही साथ पहली बार 500 और दूसरी बार 1000 जुर्माना लगाया जाएगा।
5 .यूपी के सभी जिलों में रहने वाले लोगों को संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनसे घरों के अंदर ही रहने की अपील की गई है। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन का पालन करने को कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment