IDBI बैंक में खुला नौकरियों का पिटारा, नोटिस हुआ जारी, वेतन 55,870

न्यूज डेस्क: IDBI बैंक में नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया हैं। जो लोग IDBI बैंक में  नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए यह एक अच्छा मौका हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि : IDBI बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं जो 7 जनवरी 2021 तक चलेगी।

वेतनमान : 55870 रुपये प्रतिमाह (अधिक जानकारी नोटिस से प्राप्त करें)

पदों का नाम :   पदों की संख्या :

DGM (Grade D): कुल 11 पद।

AGM (Grade C): कुल 52 पद। 

मैनेजर (ग्रेड बी): कुल 62 पद।

असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए): कुल 9 पद।

योग्यता :  IDBI बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पदों के अनुसार ही निर्धारित हैं। आप इसके लिए नोटिस देखें।

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए आप नोटिस देखें।

वेबसाइट : https://www.idbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.asp

चयन प्रक्रिया :  स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू के द्वारा होगा।

आवेदन शुल्क : General/ OBC के लिए 700 रुपये और SC/ ST/ PH के लिए 150 रुपये।

0 comments:

Post a Comment