ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार ने विद्यार्थियों को पढाई में मदद के लिए Bihar E-Library Class 1 To 12 App जारी कर दिया है। आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जा कर इस मोबाइल एप को डाउनलोड करें और किताब मुफ्त में प्राप्त करें।
बता दें की बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य शिक्षा अनुसंधान, प्रशिक्षण परिषद और Unicef के साथ मिलकर Bihar E-Library Class 1 To 12 App बनाया गया हैं। यह एप छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा हैं। तथा इससे पढ़ाई करने में भी आसानी हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक की बिहार बोर्ड के पाठ्य पुस्तकों को डिजिटल रूप से डाकुमेंट बना कर उसी के आधार पर ई-सामग्री का निर्माण किया गया है। छात्र फटाफट इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

0 comments:
Post a Comment