बिहार में 1316 शिक्षकों की नौकरी पर आफत, कारवाई के आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में फर्जी तरीकों से नौकरी करने वाले शिक्षकों पर बड़ी कारवाई के आदेश दिए गए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मुखिया की मिली भगत से कई लोगों ने नौकरी ली थी। अब सरकार ऐसे लोगों को पहचान कर कारवाई कर रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार के जमुई जिले में वर्ष 2006 से 2015 तक की अवधि में बहाल हुए करीब 1316 शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच के लिए निगरानी को सुपुर्द नहीं किया जा सका है। निगरानी विभाग इनका शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक सहित अन्य दस्तावेजों की जांच नहीं कर पाया हैं।

बता दें की विभाग को ऐसी आशंका है की ये शिक्षक फर्जी तरीकों से बहाल हुए थे। विभाग ने सभी शिक्षकों से इनके प्रमाण पत्र की मांग की थी। लेकिन अभी तक कई शिक्षकों ने प्रमाण पत्र जमा नहीं किया हैं। जिससे फर्जी होने का शंका बढ़ गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रमाण पत्र का फोल्डर जमा नहीं करने वालों की सूची बनने से ऐसे फर्जी शिक्षकों में हडकंप मच गया है। क्यों की इनके नौकरी पर आफत आ गई हैं। सरकार बहुत जल्द इनपर बड़ी कारवाई कर सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment