खबर के मुताबिक कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के लिए लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया गया हैं। बिहार में पहले की तरह लॉकडाउन जारी रहेगा। लोगों को इस लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।
बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के खिलाफ नीतिगत स्तर पर जूझ रहे कई विभागों जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों से इस सन्दर्भ में राय मांगी थी। इसके बाद लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया।
बिहार में लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस कमजोर पड़ा हैं तथा कोरोना की चेन भी टूटती नजर आ रही हैं। साथ ही साथ कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ कम रही हैं। ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाना अच्छा फैसला माना जा रहा हैं।

0 comments:
Post a Comment