ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में सचिवालय सहायकों के तीन हजार 964 पद स्वीकृत हैं। इनमें दो हजार 353 पद खाली पड़े हैं। सचिवालय में मात्र एक हजार 611 पद पर ही सहायक कार्यरत हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यहां काम कैसे हो रहा होगा।
बता दें की यहां सचिवालय सहायकों के एक हजार 360 पदों को भरने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) को जुलाई 2019 में ही अधियाचना भेजी गयी है। लेकिन अभी तक इसका कोई अत पता नहीं हैं। इन पदों को कब भरा जायेगा इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं।
वहीं राज्य सरकार के स्तर से सरकारी कर्मियों की प्रोन्नति पर लगी रोक के कारण भी सचिवालय में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हुए हैं। सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों की मानें तो यहां 60 फीसदी से ज्यादा पद खाली हो चुके हैं।

0 comments:
Post a Comment