बिहार के 15 जिलों में 100 से कम नये केस, कोरोना हुआ कमजोर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण कमजोर पड़ता जा रहा हैं। लॉकडाउन लगने से राज्य में कोरोना के चेन भी टूट रहें हैं। जो राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,043 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि राज्य के 15 जिलों में 100 से कम नये केस आये हैं। इस तरह से बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी के साथ कमी देखि जा रही हैं। साथ ही साथ यहां का  रिकवरी दर बढ़ कर 90.64% हो गयी हैं।

बिहार के 15 जिलों में 100 से कम नये केस, कोरोना हुआ कमजोर। 

कैमूर में 24

बांका में 31

रोहतास में 34

खगड़िया में 37

जहानाबाद में 39

भोजपुर में 39

शिवहर में 40

शेखपुरा में 40

लखीसराय में 41

बक्सर में 41

अरवल में 53

नवादा में 69

जमुई में 70

सीवान में 94

दरभंगा में 95

0 comments:

Post a Comment