खबर के मुताबिक बिहार के 21 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम पायी गयी जो लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना के रिकवरी रेट भी 92 प्रतिशत हो गई हैं। लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
बता दें की पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 140514 सैंपलों की जांच की गयी। जिसमे कुल 4375 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जानकारों की मानें तो 39 दिन बाद बिहार में कोरोना के इतने कम मामले आये हैं। जो राज्य के लिए अच्छी खबर हैं।
बिहार के 21 जिलों में कोरोना हुआ कमजोर, लोगों में दौड़ी खुशियां।
शेखपुरा में 7,
लखीसराय में 15,
रोहतास में 18,
कैमूर में 18,
जमुई में 20,
अरवल में 36,
बांका में 36,
जहानाबाद में 37,
शिवहर में 39,
बक्सर में 49,
नवादा में 52,
सीतामढ़ी में 54,
औरंगाबाद में 57,
खगड़िया में 59,
भोजपुर में 78,
दरभंगा में 82,
किशनगंज में 77,
मधेपुरा में 70,
सहरसा में 87,
सारण में 73,
भागलपुर में 90,

0 comments:
Post a Comment