खबर के मुताबिक 24 घंटे में पुरे बिहार में 6 हजार 59 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकी राजधानी पटना में कोरोना के सर्वाधिक 1244 नए मरीज मिले हैं। वहीं पुरे बिहार में 24 घंटे के अंदर 104 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा हैं।
बिहार के 23 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण, कोरोना बेकाबू।
पटना में 1244,
बेगूसराय में 335,
गया में 259,
सुपौल में 278,
भागलपुर में 261,
औरंगाबाद में 207,
मधुबनी में 247,
अररिया में 198,
पूर्वी चंपारण में 142,
गोपालगंज में 194,
मुजफ्फरपुर में 178,
नालंदा में 212,
पूर्णिया में 163,
समस्तीपुर में 175,
सारण में 177,
पश्चिमी चंपारण में 128,
किशनगंज में 134,
मधेपुरा में 132,
सहरसा में 120,
वैशाली में 119,
मुंगेर में 117,
सीतामढ़ी में 107,

0 comments:
Post a Comment