बिहार में ब्लैक फंगस का कहर, मिले 31 संदिग्ध मरीज, तीन की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस ने कहर बरसाना शुरू कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक बार फिर ब्लैक फंगस के 31 संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं।

खबर के मुताबिक पटना एम्स में 26 जबकि पांच आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीज पहुंचे। एम्स में आए 26 में से सात गंभीर लक्षण वाले थे। इन्हे एम्स में भर्ती किया गया जबकि अन्य को दवा दे कर छोड़ दिया गया हैं।

बता दें की पटना एम्स में ब्लैक फंगस के 32 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। वहीं पटना के आईजीआईएमएस में भी कई मरीजों का इलाज चल रहा हैं। डॉक्टरों की टीम इनका इलाज कर रहे हैं और इनपर अपनी विशेष नजर बनाये हुए हैं।

पटना के अस्पतालों में ब्लैक फंगस से अबतक तीन मरीजों की मौत भी हो गई हैं। जिसमे से एक मरीज की मौत ऑपरेशन के दौरान हुई है। जबकि दो मरीजों की मौत बुधवार शाम को हुई थी। इसतरह से ब्लैक फंगस लोगों की परेशानी बढ़ा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment