खबर के अनुसार पटना के आईजीाईएमएस में भर्ती दो मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हुई हैं। इसमें एक मरीज पटना के बीरेंद्र कुमार सिंह और दूसरा मरीज अवघेश कुमार छपरा के रहने वाले थे। वहीं ब्लैक फंगस के लक्षण वाले एक मरीज की मौत बक्सर के कोविड केयर सेंटर में हुई हैं।
बता दें की बिहार में ब्लैक फंगस का फैलाव तेजी के साथ हो रहा हैं। बिहार में अबतक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 182 हो गई है। इससे राज्य सरकार की टेंशन बढ़ती जा रही हैं तथा सरकार इस समस्या को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठा रही हैं।
कहां कितने मरीज हैं भर्ती :
आईजीआईएमएस में कुल संख्या अब 70 हो गई है।
पटना एम्स में कुल संख्या अब 53 हो गई हैं।
निजी अस्पतालों में कुल संख्या 53 हो गई हैं।
भागलपुर मेडिकल में कुल संख्या 4 हो गई हैं।
PMCH में कुल संख्या 01 हैं।
NMCH में कुल संख्या 01 हैं।

0 comments:
Post a Comment