बिहार के 15 जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, बढ़ सकता है लॉकडाउन

न्यूज डेस्क: बिहार में लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस के फैलाव पर ब्रेक लग गया हैं। राज्य में प्रतिदिन कोरोना केस कम हो रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की नीतीश सरकार बिहार में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा सकती हैं।

बता दें की बिहार के 15 जिलों में सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। ऐसे में सरकार कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा सकती हैं।

स्वास्थ्य एक्सपर्ट ने भी राज्य सरकार को सलाह दी हैं की बिहार में लॉकडाउन को बढ़ाया जाये ताकि कोरोना की चेन पूरी तरह से टूट सके। साथ ही साथ लोगों को कोरोना की इस परेशानी से छुटकारा मिल सकें। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय बिहार सरकार को लेना हैं।

बिहार के 15 जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, बढ़ सकता है लॉकडाउन। 

पटना में 795,

मुजफ्फरपुर में 195, 

सुपौल में 187, 

बेगूसराय में 180, 

समस्तीपुर में 169, 

वैशाली में 154, 

अररिया में 145, 

भागलपुर में 123, 

गया में 126, 

गोपालगंज में 120, 

पूर्णिया में 118, 

सहरसा में 119, 

पश्चिमी चंपारण में 117,

कटिहार में 108, 

मधेपुरा में 107, 

0 comments:

Post a Comment