खबर के अनुसार राजस्थान के लोग अपने जमीन का नक्शा Bhunaksha Rajasthan ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ बिना किसी फीस के जमीन का नक्शा पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान में जमीन का नक्शा मिलेगा फ्री, ये है पूरी प्रक्रिया।
1 .जमीन का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में वेबसाइट https://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/ को सर्च करें।
2 .आपके सामने एक होम पेज खुलेगा उस पेज में आप जिला>> तहसील>>RI>> हल्का>> गांव आदि का चयन करें।
3 .जैसे ही आप इन चीजों का चयन करेंगे आपके सामने जमीन का नक्शा खुलकर आ जायेगा। जिसे आप खाता नंबर से देख सकते हैं।
4 .जैसे ही आप खाता नंबर पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपको जमीन के असली मालिक का नाम एव जमीन का अन्य विवरण दिखाई देगा।
5 .आप चाहें तो जमीन मैप को डाउनलोड भी कर सकते हैं। साथ ही साथ इसका फ्रिंट भी निकाल सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment