बिहार में जमीन खरीद के दौरान किन चीजों का रहें ध्यान, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। लेकिन कई लोग धोखाधड़ी के भी शिकार हो रहे हैं। जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान जमीन खरीदने के दौरान जरूर रखें। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार नहीं होंगे।

बिहार में जमीन खरीद के दौरान किन चीजों का रहें ध्यान, जानिए?

1 .बिहार में जमीन खरीद के दौरान मूल दस्तावेजों की वेरिफिकेशन जरूर करें। आप जमीन का खतियान, केवाला और नया रशीद देखें।

2 .आप इस बात की पुष्टि जरूर करें की आप जिस शहर में जमीन खरीद रहे हैं। उस शहर में नगर निगम से जमीन खरीद के लिए अप्रूवल और परमिशन मिला है या नहीं।

3 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि स्थानीय कानून/नियम भूमि खरीदने पर कोई प्रतिबंध न लगाए। 

4 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले इस बात का पता जरूर लगाए की उस जमीन को गिरवी रखकर बैंक से कोई लोन तो नहीं लिया गया हैं।

5 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले जमीन के असली मालिक का पता करें। साथ ही ये भी पता करें की उसके पास ही जमीन का सारा अधिकार हैं। 

0 comments:

Post a Comment