बिहार में अब खत्म होगा मुखिया और सरपंच का पावर

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी हो रही हैं। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को रोक दिया हैं। ऐसे में बिहार के वर्तमान मुखिया और सरपंच सहित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का पावर खत्म हो जायेगा।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 15 जून को मुखिया, सरपंच सहित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का पावर खत्म हो जायेगा।  ऐसे में पंचायती राज विभाग गांव के लोगों का काम BDO, DDC और DM को सौप सकती हैं। इसकी तैयारी चल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वार्ड, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के तहत होने वाले काम BDO को सौपा जा सकता हैं। वहीं जिला परिषद के माध्यम से होने वाले काम को DDC को दिया जा सकता हैं। इसको लेकर विभाग अध्यादेश ला सकती हैं।

बता दें की नीतीश सरकार पंचायती राज अधिनियम 2006 में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक इस सन्दर्भ में कोई सूचना जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन बहुत जल्द इस सन्दर्भ में कोई सूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment