बिहार में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, जल्द होगा फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया हैं। इसके बाद सरकार ने इस लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाने का फैसला किया। अब ऐसी खबर आ रही हैं की सरकार इस लॉकडाउन को और बढ़ा सकती हैं।

जानकारों की मानें तो बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना केस कम हुए हैं। साथ ही साथ कोरोना की चेन भी टूट रही हैं। ऐसे में सरकार इस लॉकडाउन को जून के पहले सप्ताह तक बढ़ा सकती हैं। इसको लेकर चर्चा चल रही हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लोगों को लॉकडाउन से काफी राहत मिली है। लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ हैं। हर दिन पांच हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं 90 से ज्यादा लोगों की प्रतिदिन मौत भी हो रही हैं। इसलिए सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती हैं।

बता दें की इस लॉकडाउन में पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा छूट मिल सकती हैं। सरकार ग्रामीण इलाकों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं। हालांकि इसपर अंतिम फैसला बिहार सरकार को लेनी हैं।

0 comments:

Post a Comment