खबर के मुताबिक डीएम ने कहा कि जिले के बॉर्डर समेत 50 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। इन सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा लॉकडाउन का पालन कराया जायेगा। यहां दो पालियों में 100 मजिस्ट्रेट, 100 पुलिस बल तैनात होंगे।
बता दें की इस सन्दर्भ में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। साथ ही साथ पटना में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दिया है। यहां रात 6 से सुबह 6 बजे तक पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। वहीं आज से लॉकडाउन भी लागू रहेगा।
बिहार में बेवजह सड़क पर घूमते दिखे तो पुलिस प्रशासन करवाई करेगी। साथ ही साथ रोक टोक और पूछताछ के साथ वाहनों की जांच की जाएगी। थाना पुलिस भी अपने अपने क्षेत्र में गश्ती करते रहेंगे साथ ही साथ लोगों पर नजर रखेंगे।
0 comments:
Post a Comment