बिहार में शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां नियोजित शिक्षकों की सैलरी में बहुत जल्द वृद्धि हो सकती हैं। इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के मुताबिक शिक्षकों की सेवाशर्त नियमावली अगस्त 2020 में लागू की गई थी। जिसमे कहा गया था की 1 अप्रैल 2021 से इन शिक्षकों वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी। लेकिन अभी तक शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा हैं।

हालांकि विभाग का कहना है की एक विभाग से दूसरे विभाग में अटकी फाइल के कारण शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं मिल रहा हैं। लेकिन एरियर के रूप में 1 अप्रैल 2021 से इन्हे पूरा पैसा दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

बता दें की नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं। वर्तमान में इन शिक्षकों को 25 हजार से 32 हजार तक वेतन मिलता है। जैसे ही इनके वेतनवृद्धि होगी इनके 29 से 37 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment