ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने कहा है की जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक आहर, पईन, पोखर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के दौरान जो परिवार आश्रयहीन हो गये हैं। उन्हें जल्द से जल्द आवास दिया जाये।
सीएम ने कहा है की बिहार के सभी गरीब व्यक्ति को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का लाभ दिया जाये। साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों से कहा की प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बनाने के काम में और तेजी लाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है की गरीबों को घर बनाने के लिए तुरंत रुपये दिए जाएं। इससे गरीब लोगों को जल्द से जल्द अपना घर मिल जायेगा। साथ ही साथ घर बनाने के दौरान आस पास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

0 comments:
Post a Comment