बिहार में दादा परदादा की जमीन अपने नाम कैसे करें?
1 . कानून के अनुसार बिहार में दादा परदादा की जमीन अपने नाम से कराने के लिए आपको कोर्ट या फिर सर्कल ऑफिसर (CO) से संपर्क करना होगा।
2 .उदहारण के तौर अगर आप तीन भाई हैं तो अभी भाईयों के नाम से जमीन को अलग-अलग कराना होगा। आप अपने नाम से कोर्ट या सर्कल ऑफिसर (CO) से जमीन लिखवा सकते हैं।
3 .इसके बाद आपको अपने नाम से रजिस्ट्री करानी होगी। आप जैसे ही रजिस्ट्री कराएंगे उसके बाद दादा परदादा की जमीन आपके नाम हो जाएगी।
4 .बता दें की रजिस्ट्री करने के बाद आपको दाखिल ख़ारिज कराना होगा। उसके बाद आपके नाम से रसीद कटने लगेगा।
5 .वहीं बिहार के 20 जिलों में अभी जमीन सर्वे का काम किया जा रहा हैं। इस सर्वे के बाद दादा परदादा की जमीन जीवित रैयत यानि की आपके नाम हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment