खबर के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा हैं। वहीं इस सन्दर्भ में बिहार सरकार ने केंद्र के सामने अपना प्रस्ताव भी रखा हैं। अगर केंद्र सरकार इसके लिए स्वीकृति दे देती हैं तो बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को टैब या स्मार्टफोन दिया जायेगा।
बता दें की बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा-1 से 12 तक नामांकित बच्चों की संख्या दो करोड़ दस लाख के करीब है। अगर बात 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की करें तो इसकी संख्या करीब 42 लाख हैं। इसके लिए सरकार को बड़े बजट की आवश्यकता पड़ेगी।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार मौजूदा सत्र में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को टैब या स्मार्टफोन दे सकती हैं। ताकि ये बच्चे डिजिटल डिवाइस की मदद से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और इनके पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना आये।

0 comments:
Post a Comment