बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर ली हैं। बहुत जल्द सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने सभी तरह की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए नई रणनीति भी बनाई गई है। साथ ही साथ किस विभाग के कितनी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हैं इसकी डिटेल भी तैयार की जा रही हैं।

बता दें की अब जमीन पर नए या पुराने किसी तरह के अतिक्रमण पाए जाने पर जिलास्तरीय कार्रवाई की जा रही है। राज्य के कई जिलों में सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाने का काम किया जा रहा हैं। सरकार इसपर जोरदार फोकस कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के दीघा, आशियाना रोड, सहित कई इलाकों में कई दबंग लोगों द्वारा भवन निर्माण करवाया गया है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस कारवाई कर रही हैं तथा सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment