पटना, गया, दरभंगा में जमीन खरीद रहे हैं, ऑनलाइन चेक करें रेट

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, दरभंगा सहित कई शहरों में जमीन खरीद रहे हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन का सर्किल रेट जान सकते हैं। इसको लेकर बिहार सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल तैयार किया हैं। जिसपर आपको जमीन के सरकारी रेट का पता आसानी से चल जायेगा।

पटना, गया, दरभंगा में जमीन खरीद रहे हैं, ऑनलाइन चेक करें रेट। 

1 .पटना, गया, दरभंगा सहित कई शहरों में जमीन का सरकारी रेट जानने के लिए bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

2 .इसके बाद बिहार के किसी छेत्र के जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए View MVR विकल्प को सेलेक्ट करें।

3 .अब आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस, सर्किल, थाना कोड को सही-सही सलेक्ट करना होगा।

4 .अब आपके सामने bihar govt land rate लिखा दिखाई देगा। इसमें आप सभी तरह के जमीन का रेट यहाँ देख सकेंगे।

5 .आप वेबसाइट https://biharregd.gov.in/scoreonline/KnowUrMVR.aspx पर जा कर Commercial, Residential और Irrigated का जमीन का न्यूनतम मूल्य भी देख सकते हैं। इसके अनुसार आप जमीन की खरीदारी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment