बिहार में पिता की मृत्यु के बाद सम्पति का हक़दार कौन, जानिए?
1 .कानून के मुताबिक बिहार में अगर पिता बिना किसी वसीयतनामा के गुज़र जाते हैं तो सम्पति सभी क़ानूनी उतराधिकारियों को बीच सौंप दी जाती हैं।
2 .पिता द्वारा खरीदी गई सभी संपत्ति पर उनकी पत्नी के साथ साथ बेटे-बेटियों को भी सम्मान अधिकार प्राप्त हो जाता हैं।
3 .अगर पिता वसीयत को छोड़ कर गुज़र जाते हैं तो आपकी माताजी अब उस वसीयत की मालिक हैं और जीवित रहते इस सम्पति का बंटवारा कर सकती हैं।
4 .कानून के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद आप और आपकी माताजी इस सम्पति और घर के क़ानूनी उतराधिकार होंगे।
5 .पिता की संपत्ति उनकी पत्नी और बेटा-बेटी के बीच समान भाग में बांटा जायेगा। लेकिन पिता ने अगर किसी के नाम वसीयतनामा लिखी हैं तो फिर उसपर कोई व्यक्ति दावा नहीं कर सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment