बिहार में नियोजित शिक्षकों पर जबरदस्त कारवाई, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों पर जबरदस्त कारवाई होने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के दो हजार 22 शिक्षकों का नाम निगरानी विभाग के पास भेजा गया हैं। साथ ही इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के मुताबिक इन शिक्षकों की सूची राज्य शिक्षा निदेशक को भेज दी गयी है। इन शिक्षकों के इंटर, मैट्रिक , स्नातक सहित सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। फर्जी पाए जानें पर इन्हे बर्खास्त किया जायेगा। साथ ही साथ पैसों की भी रिकवरी होगी।

बता दें की बिहार में नियोजित शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं। इस आदेश का पालन बिहार शिक्षा विभाग सख्ती के साथ कर रहा हैं। जिससे बिहार में नियोजित शिक्षकों के बिच हड़कंप मच गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 से 2015 तक पंचायत और नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों के साथ नियमित शिक्षक भी जांच के जद में आ रहे हैं। शिक्षा विभाग बिहार में फर्जी तरीकों से नौकरी करने वाले सभी शिक्षकों पर कारवाई करेगी। 

0 comments:

Post a Comment