बिहार में 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, लिस्ट जारी?
1. ट्रेन नंबर 05591/05592 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जून से अगले आदेश तक होगा।
2. ट्रेन नंबर 05579 दरभंगा-झंझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जून से। जबकि ट्रेन नंबर 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 जून से होगा।
3. ट्रेन नंबर 05230/05229 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जून से अगले आदेश तक होगा।
4. ट्रेन नंबर 05238/05237 बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जून से अगले आदेश तक होगा।
5. ट्रेन नंबर 03224/03223 फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 जून से अगले आदेश तक होगा।
6. ट्रेन नंबर 03641/03642 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दिलदारनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर स्पेशल 5 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
7. ट्रेन नंबर 03647/03648 दिलदारनगर-तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 5 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
8. ट्रेन नंबर 03356/03355 गया-किऊल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 5 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
9. ट्रेन नंबर 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 5 जून से अगले आदेश तक चलाई जाएगी।
10. ट्रेन नंबर 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से। वहीं ट्रेन संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
11. ट्रेन नंबर 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से चलेगी, वहीं ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
12. ट्रेन नंबर 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से अगले आदेश तक चलेगी।
0 comments:
Post a Comment