खबर के मुताबिक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर राजधानी में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को बनाए रखने और ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह से लागू करने को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाई जाएगी। इससे अपराधियों पर भी नजर रखा जायेगा।
बता दें की पटना के हर प्वाइंट को कवर करने की योजना है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाई जाएगी। इसको लेकर निगम बोर्ड की बैठक में जानकारी दी गई। साथ ही साथ पटना में करीब 4000 कैमरे लगाने की भी बात कहीं गई।
वहीं निगम पार्षदों का कहना है कि सरकार से इसके लिए अतिरिक्त राशि की मांग की जा सकती है। जैसे ही सरकार राशि जारी करेगी वैसे ही पटना को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया जायेगा। पटना में आने जानें वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment