7 प्रखंडों पर बनेगा ग्रेटर पटना, बदल जाएगी तस्वीर।
1 .मनेर प्रखंड की 480 एकड़ भूमि ग्रेटर पटना के हिस्से में जाएगी, जिसमें 49 गांव सम्मिलित होंगे। इन गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
2 .बता दें की बिहटा प्रखंड की 477 एकड़ भूमि ग्रेटर पटना के क्षेत्र में आएगी। इससे 100 गांव गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
3 .नौबतपुर की 430 एकड़, बिक्रम की 362 एकड़ और दानापुर की 360 एकड़ जमीन भी ग्रेटर पटना के हिस्सों में शामिल होगी।
4 .मिली जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ की 291 एकड़ तथा संपतचक की 198 एकड़ भूमि ग्रेटर पटना में शामिल होगी।
अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर पटना में बिहटा, नौबतपुर, शिवाला, नेउरा, सदिसोपुर के अलावा कन्हौली का इलाका सबसे ज्यादा विकसित होगा। क्यों की इन इलाकों में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment