बिहार में नियोजित शिक्षकों की जाएगी नौकरी, होंगे बर्खास्त

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बार-बार निर्देश के बावजूद बिहार के कई नियोजित शिक्षकों ने विभाग के पास अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2006 से 2015 के बीच भर्ती पंचायतों एवं नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों की निगरानी की जा रही हैं। साथ ही साथ इनके प्रमाण पत्रों की भी जांच हो रही हैं। लेकिन बिहार के कई नियोजित शिक्षक अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे हैं।

बता दें की विभाग को ऐसा सक पैदा होने लगा हैं की जो नियोजित शिक्षक अपना प्रमाण पत्र जमा नहीं कर रहे हैं वो फर्जी तरीकों से नौकरी कर रहे थें। विभाग इन नियोजित शिक्षकों की जांच करेगी और इनपर सख्त कारवाई भी की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची राज्य मुख्यालय को भेज दी है। जहां ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार हो रही हैं। बता दें की विभाग इन नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करेगी। साथ ही साथ इनपर कारवाई भी होगी।

0 comments:

Post a Comment