स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 08 हजार 933 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। जिसमे 920 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं राज्य के 15 जिलों में दस से भी कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आपको बता दें की पटना सहित राज्य के 23 जिलों में सौ से कम नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पटना में भी दो दिनों से सौ से कम नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर यहां लगभग समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई हैं।
बिहार में थमी कोरोना की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल।
पटना में 87,
मधुबनी में 52,
मुजफ्फरपुर में 50,
कटिहार में 50,
दरभंगा में 49,
पूर्णिया में 48,
अररिया में 32,
बेगूसराय में 34,
भागलपुर में 24,
पूर्वी चंपारण में 32,
गया में 24,
गोपालगंज में 39,
किशनगंज में 44,
लखीसराय में 13,
मधेपुरा में 34,
मुंगेर में 29,
नालंदा में 20,
सहरसा में 22,
समस्तीपुर में 14,
सारण में 25,
सीवान में 18,
सुपौल में 56,
वैशाली में 23,
अरवल में 8,
औरंगाबाद में 9,
भोजपुर में 9,
बक्सर में 7,
जमुई में 8,
कैमूर में 7,
नवादा में 9,
शिवहर में 8,
सीतामढ़ी में 7,
पश्चिमी चंपारण में 7,
खगड़िया में 6,
रोहतास में 5,
बांका में 4,
शेखपुरा में 1,
जहानाबाद में 1,
0 comments:
Post a Comment