बिहार में पंचायत चुनाव कराने की तैयार शुरू, जारी होगा शेड्यूल

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण बिहार में अभी तक पंचायत के चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं। कोरोना को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए टालने का निर्णय लिया गया हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की आयोग एक बार फिर बिहार में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा हैं।

खबर के अनुसार राज्य चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में इवीएम जुटाने की नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी हैं। दूसरे राज्यों से इवीएम मंगाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है। साथ ही साथ पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सितंबर महीने तक पंचायत चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी किया जा सकता हैं। साथ ही साथ लोगों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए जा सकते हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण कम हो रहा हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं।

बता दें की बिहार में 15 जून को पंचायत के वर्तमान जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा। राज्य चुनाव आयोग जल्द से जल्द राज्य में चुनाव कराकर नए ग्राम सरकार का गठन करना चाहती हैं। लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हो रही हैं।

0 comments:

Post a Comment