बिहार में इन डॉक्टरों पर होगी सख्त कारवाई, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना पीएमसीएच के डॉक्टरों को सख्त चेतावनी दी गई हैं। साथ ही साथ ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर सख्त कारवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं।

खबर के मुताबिक अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने सभी विभागों के डॉक्टरों और जूनियर डॉक्टरों को आदेश देते हुए कहा है की वो सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखेंगे। अगर ब्रांडेड दवा लिखने की शिकायत आती हैं तो उनपर कारवाई की जाएगी।

बता दें की पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायत आ रही थी की यहां के डॉक्टर ब्रांडेड दवा लिखते हैं। जिससे मरीजों के परिजनों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं और वो दवा अस्पतालों में नहीं मिलता हैं तथा उसे बाजार से लाना पड़ता हैं।

इसी को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक के कहा है की डॉक्टर सबसे पहले हॉस्पिटल में नि:शुल्क मिलने वाली दवाएं लिखेंगे। इसके बाद वो सिर्फ जेनेरिक दवाएं लिखेंगे। इसको लेकर सभी डॉक्टर को पत्र लिख दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment