पटना : सरकारी अधिकारी के घर पर रेड, मिले 2 करोड़ कैश, 42 खाते, 7 करोड़ की जमीन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (LEO) दीपक कुमार शर्मा के पटना और मोतिहारी के ठिकानों पर सोमवार को निगरानी विभाग ने रेड मारी हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं।

खबर के अनुसार इस सरकारी अधिकारी के घर पर रेड में निगरानी विभाग को 2 करोड़ कैश, बैंक और पोस्टऑफिस में 42 खाते, करीब 7 करोड़ की जमीन और LIC में 14 पॉलिसी तथा अलग-अलग बैंकों के 17 एटीएम सहित और भी कई सामग्री बरामद हुई हैं। 

आपको बता दें की निगरानी विभाग ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (LEO) दीपक कुमार शर्मा के घर पर रेड के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। इनके घर से जो पैसे मिले हैं उसे गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगनी पड़ी हैं।

निगरानी विभाग को पटना के बजरंगपुरी मोहल्ले के आवास पर करीब 47.54 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी  भी मिले हैं। वहीं मोतिहारी शहर के चांदमारी इलाके के आवास पर 25 जमीनों की खरीद और एग्रीमेंट के कागजात मिले हैं। जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। वर्तमान में ये हाजीपुर में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रुप में तैनात हैं। लेकिन इनका घर पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरौना गांव में हैं।

0 comments:

Post a Comment