भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल जारी, 26 दिसंबर को पहला टेस्ट

खेल समाचार: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जानी हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का नया शेड्यूल जारी कर दिया हैं। साथ ही साथ वनडे के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया हैं। जबकि टेस्ट में विराट कोहली कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। 

खबर के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के अलावा टी-20 सीरीज भी खेला जाना था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया हैं। इसलिए सिर्फ टेस्ट और वनडे मैच ही खेले जाएंगे। 

आपको बता दें की 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक भारतीय टीम चार स्थानों पर साउथ अफ्रीका की टीम के साथ भिड़ेगी । वहीं जो टी-20 सीरीज रद्द हुआ हैं वो चार मैचों की टी20 श्रृंखला अगले साल उचित समय पर दोनों देशों के बीच खेली जायेगी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल जारी, 26 दिसंबर को पहला टेस्ट।

पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जायेगा। 

दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी तक जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा।

तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जायेगा। \

पहला वनडे 19 जनवरी को पार्ल में होगा। 

दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल में होगा। 

तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउ में होगा।

0 comments:

Post a Comment