पटना सहित इन जिलों में महिलाओं को मिलेगा रोजगार, जानें सरकार की तैयारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पटना सहित कई शहरों में 2000 नए कामन सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही हैं। इस सर्विस सेंटर में महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

खबर के अनुसार महिलाओं के समूह को प्रशिक्षित कर इस कामन सर्विस सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। महिलाएं इस कामन सर्विस सेंटर में काम करेगी। इस सेंटर में सरकार के द्वारा सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

आपको बता दें की इस कामन सर्विस सेंटर में मैट्रिक पास महिलाओं को रखा जायेगा। महिलाएं यहां सरकारी प्रमाण पत्रों के आवेदन, विभिन्न कंपनी की बीमा, पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा स्कीम के आवेदन, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, आधार कार्ड, बिजली बिल, गैस बुकिंग, ट्रेन टिकट सहित अन्य कई तरह के काम करेगी।

इस सेंटर से दिव्यांग, वृद्ध, असहाय महिला-पुरुषों बायोमेट्रिक तरीकों से पैसे भी निकाल सकेंगे। अप्रैल महीने तक बिहार के पटना, भोजपुर, गया, बक्सर, सारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर और वैशाली जिले में ये सेंटर खोला जायेगा।

0 comments:

Post a Comment