अरहर और उरद की दाल महंगी, जानें लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में नया रेट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा सहित कई जिलों में अरहर और उरद की दाल महंगी हो गई हैं। वहीं चीनी के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली हैं।

खबर के अनुसार अरहर की दाल तीन रुपये और उरद 10 रुपये किलो महंगी हो गई हैं। जबकि चीनी के दाम भी दो रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोत्तरी हुयी हैं। लोगों को अब दाल और चीनी खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 

आपको बता दें की दाल विक्रेता पुरानी दाल खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं बाजार में अभी नया दाम अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण दामों में तेजी देखने को मिल रही हैं। हालांकि कर्नाटक और महाराष्ट्र में अरहर की नई फसल तैयार है। इसे उत्तर प्रदेश आने में 15 से 20 दिन लगेंगे। इसके बाद दालों की कीमत में कमी आएगी।

अरहर और उरद की दाल महंगी, जानें लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में नया रेट?

लखनऊ में अरहर की दाल 92 रुपये से बढ़कर 95 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। 

लखनऊ में उरद की दाल 140 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। 

गोरखपुर में अभी अरहर दाल की कीमत 92 रुपये प्रतिकिलो हैं। 

मेरठ और आगरा में भी अरहर दाल 95 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा हैं।

गोरखपुर में उरद दाल की कीमत 140 से 145 के बीच हैं। 

0 comments:

Post a Comment