लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ में बड़े भाई की प्रॉपर्टी में छोटे भाई का अधिकार, जानिए

न्यूज डेस्क: लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रहने वाले लोग ये जानना चाहते हैं की क्या बड़े भाई की प्रॉपर्टी में छोटे भाई का कोई कानूनी अधिकार होता हैं। क्या कानून इसके लिए किसी तरह की स्वीकृति देती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।

लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ में बड़े भाई की प्रॉपर्टी में छोटे भाई का अधिकार, जानिए?

1 .आपको बता दें की अगर किसी परिवार में कोई जमीन पुश्तैनी हैं तो उस जमीन पर बड़े और छोटे भाई का बराबर और समान अधिकार होता हैं।

2 .कानून के अनुसार किसी भी तरह के पुश्तैनी प्रॉपटी पर बड़े भाई और छोटे भाई का अधिकार जन्म से निहित होता हैं।

3 .अगर कोई बड़ा भाई अपनी कमाई से कोई प्रॉपटी बनाता हैं तो इस प्रॉपटी पर छोटे भाई का कोई अधिकार नहीं होता हैं। चाहे छोटा भाई नबालिक ही क्यों ना हो।

4 .यदी परिवार के सभी सदस्य एक साथ रह रहा है तो ऐसे परिस्थिति में यदी कोई भाई अपने नाम से कोई प्रॉपर्टी खरीदता है तो ऐसे परिस्थिति में उस प्रॉपर्टी पर सभी भाई का अधिकार होगा। यदि प्रॉपटी खरीदने में सभी ने मदद की है। 

5 .अगर कोई बड़ा भाई पुश्तैनी जमीन में हिस्सा देने से मना करता हैं तो आप भाई पर कोर्ट में पार्टीशन सूट का मुकदमा करने उस जमीन से अपना हक निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment