पटना : BSSC की 14 दिसंबर को होने वाली काउंसिलिंग स्थगित

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने 14 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया हैं। इसको लेकर आयोग की वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। 

जो लोग BSSC की 14 दिसंबर को होने वाली काउंसिलिंग में भाग लेने वाले थे वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

खबर के अनुसार  कर्मचारी चयन आयोग ने 12 दिसंबर 2021 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। बता दें की इस नोटिश में 14 दिसंबर के अलावा बाकी अभ्यर्थियों के बारे में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने कोई सूचना प्रकाशित नहीं दी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय पटना के आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 14 दिसंबर 2021 की काउंसिलिंग को स्थगित किया हैं। इस दिन होने वाली काउंसिलिंग कब होगी उसके लिए बहुत जल्द सूचित किया जायेगा। 

नोटिश के लिए आधिकारिक वेबसाइट : https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/5772_2021.pdf

0 comments:

Post a Comment