एक रिपोर्ट के मुताबिक इन 15 छोटी नदियों से हर साल हजारों गांवों के किसानों की खेती होती थी। लेकिन जुलाई खत्म होने वाला हैं और अभी तक इन नदियों में पानी की धार भी नहीं चली हैं और ये सभी नदियां सुखी हुई हैं। जिससे धन की रोपनी नहीं हो पा रही हैं।
बता दें की इन 15 छोटी नदियों के साथ साथ रुठे मानसून के कारण बड़ी नदियां भी संकट में आ गयी हैं। कई बड़ी नदियों में भी जल की कमी देखने को मिल रही हैं। बिहार के कई नहर जिससे खेती होती थी उसमे पानी लगभग ना के बराबर हैं।
पानी के लिए तरह रहा बिहार, ये 15 छोटी नदियां सूखीं, देखें लिस्ट?
बिहार के जमुने, मोरहर, कारी कोसी, पंचाने, दरधा, कररुआ बटाने, चंदन, चीरगेरुआ, खलखलिया, भूतही, चिरैया, धोबा, मोहाने, नोनाई नदियां सूखी पड़ी हैं।

0 comments:
Post a Comment