मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान में बने कम दबाव का क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र तक गुजर रही है। जिसके कारण बिहार में मानसून का सिस्टम एकबार फिर से कमजोर हो गया हैं।
बता दें की बिहार में फिलहाल भारी बारिश होने की संभावना नहीं हैं। लेकिन राज्य के कई जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश : पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय, लखीसराय।
इन जिलों में होगी मध्यम बारिश : सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, खगडिय़ा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, जमुई, मुंगेर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा।

0 comments:
Post a Comment