पटना जिले में 1 अगस्त से ऐसे होगी जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में एक अगस्त से जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री बदल जाएगी। यहां अब जमीन की रजिस्ट्री मॉडल डीड के माध्यम से किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार पटना जिला निबंधन कार्यालय में जमीन-फ़्लैट की रजिस्ट्री के लिए सात काउंटर बनाए गए हैं। जमीन की रजिस्ट्री के लिए आपको सबसे पहले इन काउंटर पर जमीन, फ्लैट के दस्तावेज और पहचान पत्र लेकर जाना होगा।

आपको बता दें की इस काउंटर पर आपका मॉडल डीड तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री में होने वाले खर्च का चालान दिया जाएगा। अब निर्धारित समय के अनुसार रजिस्ट्री काउंटर पर दस्तावेज का निबंधन किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार मॉडल डीड बनाने के लिए कोई अलग से राशि नहीं देनी होगी। वहीं जमीन-फ़्लैट की रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी की राशि ऑनलाइन भुगतान करने पर एक फीसदी या अधिकतम दो हजार रुपए की छूट भी मिलेगी। 

0 comments:

Post a Comment