खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश न होने के चलते 51 जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई हैं। राज्य के किसान भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों की धान रोपनी नहीं हो पा रही हैं। जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ रही हैं।
बता दें की उत्तर प्रदेश के आगरा को छोड़ दिए जाये तो राज्य के सभी जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश हुए हैं। सूखे के हालात को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि, सिंचाई, राहत, राजस्व आदि संबंधित विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को गोरखपुर महराजगंज, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, बांदा, चंदौली, हमीरपुर, देवरिया, जालौन के साथ बलिया, बस्ती जैसे जिलों पर विशेष ध्यान देने को कहा हैं। यूपी के 51 जिलों में इस साल 40% से भी कम बारिश हुई हैं।
0 comments:
Post a Comment