प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, आगरा समेत 7 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार यूपी के प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, आगरा समेत 7 जिलों में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही हैं। इसको लेकर स्वीकृति दे दी हैं।

खबर के अनुसार राज्य में नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सरकार हर सरकारी मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग कालेज स्थापित करेगी। फिलहाल प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, आगरा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और झांसी में नए नर्सिंग कालेज स्वीकृत किए गए हैं। 

बता दें की योगी सरकार इस साल पहली बार बीएससी नर्सिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कराएगी। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। जो लोग बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं वो 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में करीब आठ हजार छात्रों को प्रवेश मिलेगा। छात्र वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर जा कर इसके लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment