यूपी के गोरखपुर में 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी पेप्सिको

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। तजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर में पेप्सिको 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसको लेकर पेप्सिको ने तैयारी शुरू कर दी हैं तथा सरकार से 50 एकड़ जमीन मांगे हैं। 

खबर के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में नई यूनिट लगाने के लिए 50 एकड़ जमीन की मांग की हैं। इस जमीन पर पेप्सिको के द्वारा करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

बता दें की पेप्सिको ने बॉटलिंग प्लांट, आइसक्रीम एवं चिप्स बनाने की इकाई लगाने के लिए जमीन की मांग की हैं। जैसे ही जमीन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद पेप्सिको गोरखपुर में अपनी नई फैक्ट्री स्थापित करेगी। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार पेप्सिको द्वारा 50 एकड़ जमीन की मांग के तुरंत बाद गीडा प्रशासन जमीन उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुट गया है। जल्द से जल्द पेप्सिको को जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके बाद यहां पेप्सिको की फैक्ट्री लगेगी।

0 comments:

Post a Comment