खबर के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में नई यूनिट लगाने के लिए 50 एकड़ जमीन की मांग की हैं। इस जमीन पर पेप्सिको के द्वारा करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
बता दें की पेप्सिको ने बॉटलिंग प्लांट, आइसक्रीम एवं चिप्स बनाने की इकाई लगाने के लिए जमीन की मांग की हैं। जैसे ही जमीन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद पेप्सिको गोरखपुर में अपनी नई फैक्ट्री स्थापित करेगी। इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पेप्सिको द्वारा 50 एकड़ जमीन की मांग के तुरंत बाद गीडा प्रशासन जमीन उपलब्ध कराने की कोशिशों में जुट गया है। जल्द से जल्द पेप्सिको को जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके बाद यहां पेप्सिको की फैक्ट्री लगेगी।
.png)
0 comments:
Post a Comment